इटावा: आम के पेड़ से फांसी लगाकर दो युवकों ने की खुदकुशी - इटावा समाचार
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के थाना ऊसराहार के अंतर्गत ग्राम नगरिया में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इटावा: जिले के थाना ऊसराहार के अंतर्गत ग्राम नगरिया में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवकों की पहचान रिषी कुमार(18 वर्ष) और आकाश कमल (17 वर्ष) निवासी ग्राम नगरिया के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 07.30 बजे डॉयल 112 पर सूचना दी गई कि गांव नगरिया महुआ में दो युवकों ने अपने खेत के पास आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार'
घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष ऊसराहार घटना स्थल पहुंचे, जहां दोनों युवक फांसी पर लटके मिले. थानाध्यक्ष ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिजन मौके पर मौजूद थे. मृतकों के परिवारीजनों द्वारा अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.