कानपुर:जिले में सब इंस्पेक्टर गीता सिंह और भूप सिंह को एक अपराधी द्वारा सम्मानित करने का मामला सामने आया है. दोनों सब इंस्पेक्टर का सम्मानित होते हुए फोटो वायरल हुआ था. फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा दोनों उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.
कानपुर में दो उपनिरीक्षकों को आरोपी ने किया सम्मानित, दोनों सस्पेंड - कानपुर में दो दारोगा का अरोपी ने किया सम्मान
कानपुर में करीब 12 मामलों में अपराधी द्वारा दो सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया. उसके बाद दोनों सब इंस्पेक्टर को निलंबित (Two constables suspended in Kanpur) कर दिया गया है.
पूरे मामले की जांच एडीसीपी अंकिता शर्मा को सौंप दी गई है. बर्रा थाना क्षेत्र की चौकी में तैनात गीता सिंह और भूप सिंह दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. करीब 12 मुकदमे में अपराधी संदीप पाल द्वारा सब इंस्पेक्टर गीता सिंह और भूप सिंह को सम्मानित किया गया था. अपराधी द्वारा सम्मानित किए जाने पर डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित (Two sub inspector suspended in Kanpur) कर दिया है.
पढ़ें-कानपुर में निलबिंत दारोगा ने इस वजह से खाया था जहर...