कानपुर: जिले में अवैध शराब का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते शराब तस्कर आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर अवैध शराब की तस्करी करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुआखेड़ा गांव के पास देखने को मिला है. जहां सजेती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से पटना जा रही अवैध शराब की पेटियों सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार - कानपुर क्राइम खबर
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग हरियाणा से पटना अवैध शराब लेकर जा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से तीस पेटी अवैध शराब बरामद की है.
शराब तस्करों ने अपनाया यह तरीका
अवैध शराब की तस्करी करने वाले पुलिस की नजरों से बचने के लिए नए-नए तरीके अजमा रहे हैं. सजेती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुआखेड़ा के पास नाकाबंदी कर सब्जी लदे लोडर को रोका. इसमें पुलिस द्वारा लोडर में सवार दो लोगों को हिरासत मे लेकर लोडर में लोड सब्जी के बोरे अनलोड करा कर जब जांच की गई. पुलिस को जांच के दौरान सब्जी के बोरों के नीचे 30 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं पुलिस ने हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को गिरोह में फतेहपुर व कानपुर के कई लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवक हरियाणा से पटना अवैध शराब सप्लाई करने जा रहे थे.
पुलिस ने की कार्रवाई
हिरासत में लिए गए तस्करों से पुलिस इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब के चलते पहले भी कई घटनाए हो चुकी है, जिसके चलते पुलिस आए दिन अवैध शराब बनाने वाले ओर बिक्री करने वालो पर अपना शिकंजा कसे हुए है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर सजेती पुलिस और आबकारी टीम द्वारा कुआखेड़ा के पास नाकाबंदी कर चेकिंग के दौरान सब्जियों से भरे लोडर में तीस पेटी शराब समेत दो तस्करों महेंद्र ओर आजाद को गिरफ्तार किया है.