उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, सड़क हादसे में दो की मौत - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे

घने कोहरे के कारण आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से लोगों को सामने से आ रहे वाहन नहीं दिखाई देते हैं. जिसके कारण गाड़ियों में भिड़ंत हो जाती है. ताजा मामला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जहां पर दो अलग-अलग हुए हादसों से दो लोगों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Jan 14, 2021, 1:02 PM IST

कानपुर: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड न सिर्फ लोगों को घरों में दुपकने को मजबूर कर दिया, बल्कि इस बीच सड़कों पर सफर करने वालों के लिए यह खतरों से कम नहीं है. ठंड के साथ पड़ रहे घने कोहरे से सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा रही है.

कानपुर के बिल्हौर से गुजरने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीती रात कोहरे के चलते दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

एक दिन में घटी दो घटनाएं

दोनों घटनाएं बिल्हौर क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई. पहली घटना में ट्रक व डीसीएम में जोरदार टक्कर से हुई. जिसमें डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दूसरी घटना एक्सप्रेस-वे के काजीगंज हसौली गांव के सामने हुई. जिसमें बस ने कार को टक्कर मार दी. घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details