कानपुर: जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के खटीकाना मोहल्ले में दो पक्षों के बीच लेनदेन के मामले को लेकर जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है भाजपा क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर और निखिल के बीच ब्याज के रुपए को बांटने को लेकर यह बवाल हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. घटना में मौके पर खड़ी कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त हो गई. सर्किल थाने की पुलिस फोर्स ने करीब छह लोगों को किया गिरफ्तार किया है. और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
कानपुर में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
कानपु में लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. घटना में मौके पर खड़ी कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त हो गई. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दो पक्षों में मारपीट
मोहित सोनकर और निखिल सोनकर के बीच हुए विवाद में निखिल सोनकर ने ईटीवी भारत से बताया कि दोनों के बीच राशन को लेकर झगड़ा हुआ था. निखिल ब्याज वाली बात से मुकर गए. बाबू पुरवा इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि ब्याज पर रुपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश के चलते मोहित सोनकर और निखिल सोनकर में विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ.
Last Updated : Feb 8, 2021, 3:20 AM IST