कानपुर: पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है, जिसकी वजह से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. यह वायरस भारत में भी पैर पसारता जा रहा है. शनिवार को कानपुर में दो और मरीजों में इस घातक वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें किदवईनगर निवासी का एक 50 वर्षीय गल्ला कारोबारी हैं, जिनका भतीजा अभी हांगकांग से लौटा है. जानकारी के मुताबिक 14 दिन तक उसे दिल्ली के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
दूसरा मामला कानपुर दक्षिण के मछरिया का है, जहां युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को सीएचसी डेरापुर में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. कानपुर में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की बात करें तो अब संख्या बढ़कर 31 हो गई है.