कानपुर:जिले के पनकी रतनपुर में क्वॉरंटाइन सेंटर से दो संवासिनिया फरार हो गईं. सूचना पर कई थानों की फोर्स KDA ड्रीम्स पहुंची. काफी पड़ताल के बाद दोनों संवासिनियों को पुलिस ने दूसरे फ्लैट से बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि सहयोगी से मनमुटाव के चलते संवासिनियां क्वॉरंटाइन सेंटर से चली गई थीं.
क्वॉरंटाइन सेंटर से फरार हुई दो संवासिनियां दो संवासिनियां फरार
मामला कानपुर जिले के पनकी क्षेत्र का है. बीते दिनों शेल्टर होम में 57 बालिकाओं के कोरोना पॉजिटिव होने और 7 संवासिनियों के गर्भवती होने का मामला सामने आया था. फिर गुरुवार को क्वॉरंटाइन सेंटर से 2 संवासिनियों के फरार होने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स समेत एसएसपी-डीएम आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.
बढ़ा दी गई सुरक्षा
जिलाधिकारी ने क्वॉरंटाइन सेंटर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. हालांकि समय रहते क्वॉरंटाइन सेंटर के स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद केडीए हाइट्स की आवासीय कॉलोनियों के एक फ्लैट की छत से दोनों संवासिनियों को बरामद कर लिया. साथ ही क्वॉरंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि केडीए ड्रीम्स में क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां से दो बच्चियों के मिसिंग होने की सूचना मिली थी. प्रशासन और पुलिस ने तुरंत पहुंच कर खोजबीन शुरू की, जिसके बाद दोनों बच्चियों को रिकवर कर लिया गया है. मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.