कानपुर:जिले के जाजमऊ स्थित एक टेनरी में सेफ्टी टैंक की सफाई करने के दौरान दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. प्राथमिक जांच में पता चला कि सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण हादसा हुआ है.
कानपुर: टेनरी में सफाई के दौरान जहरीली गैस से 2 मजदूरों की मौत
यूपी के कानपुर जिले में एक टेनरी में सेफ्टी टैंक की सफाई करने गए दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से कराई जा रही है.
आपको बता दें कि थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत अहिरवा के रहने वाले 32 वर्षीय नितिन और 44 वर्षीय संजय कुमार अपने दो साथियों के साथ सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए टेनरी पहुंचे थे. दोनों सेफ्टी टैंक में उतर गए, जबकि बाकी साथी बाहर खड़े थे. नीचे उतरते ही दोनों टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए. काफी देर तक उनके बाहर नहीं निकलने पर साथियों ने झांककर देखा तो दोनों बेहोश पड़े नजर आए. टेनरी कर्मियों की मदद से उन को बाहर निकालकर हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
टैंक में बिना सुरक्षा उपकरण ही सफाईकर्मियों को उतार दिया गया था. इस घटना को लेकर मृतकों के परिजनों में टेनरी मालिक के खिलाफ खासा नाराजगी है. वहीं दूसरी ओर एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता ने मौके का निरीक्षण किया और टेनरी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर हर पहलू पर जांच की जा रही है. दोषी मिलने पर टेनरी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से कराई जा रही है.