कानपुर: तीन तलाक का कानून बनने के बाद भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. आए दिन तीन तलाक के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. जिले में एक ही दिन दो शौहरों ने फोन पर अपनी बीबियों को तीन तलाक दे दिया. वहीं एडीजी जो ने मामले में एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
तीन तलाक कानून का नहीं दिख रहा असर, कानपुर में एक ही दिन 2 शौहरों ने दिया तलाक - तीन तलाक कानून
कानपुर में तीन तलाक के दो नए मामले सामने आए हैं. यहां दो शौहरों ने एक ही दिन अपनी बीबियों को तीन तलाक दे दिया. वहीं शिकायत मिलने पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें:-उन्नाव रेप केस: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पॉक्सो एक्ट के तहत चलेगा मुकदमा
शौहरों को नहीं तीन तलाक कानून से भय
कानपुर एडीजी ऑफिस में बैठीं इन दोनों महिलाओं का रेहाना खातून और ताहिरा बानो है. इन महिलाओं को उम्मीद थी की मोदी सरकार के तीन तलाक वाले कनून के बाद उनकी जिंदगी से तीन तलाक वाला कला अध्याय खत्म हो गया है, लेकिन इनके शौहरों को कानून का कोई भय नहीं है. बुधवार को इन दोनों महिलाओं के शौहरों ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.
पढ़े:-गाजियाबाद: पति ने स्पीड पोस्ट से भेजा तीन तलाक, इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही पीड़िता
फोन पर दिया तीन तलाक
रेहाना खातून का निकाह 2014 में हुआ था, जबकि ताहिरा का निकाह मोहम्मद राशिद से अभी एक साल पहले 2 दिसंबर 2018 को हुआ था. दोनों महिलाओ का आरोप है की उनके पति दहेज के लिए मारपीट करते थे, जिसकी हमने पुलिस में पहले ही शिकायत कर रखी थी, लेकिन बुधवार को उनके पतियों ने यह कहकर फोन पर तीन तलाक दे दिया की हमें किसी केस वेस का डर नहीं है. मैं तुमको तीन तलाक देता हूं.