कानपुर:कल्यानपुर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों पर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का हंटर जोरों से चल रहा है. बीते दिनों थाना क्षेत्र में तीन अस्पतालों को सीज किया गया था. अभी भी यह प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को दो अस्पतालों को और सीज किया गया है. थाना क्षेत्र के अब तक पांच अस्पतालों को सीज कर दिया गया है.
कल्यानपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ सालों से अस्पतालों के खुलने का सिलसिला जोरों से जारी है. प्रतिदिन यहां गलियों में कोई न कोई अस्पताल खुल जाता है, जिनको अस्पतालों की जानकारी नहीं वह भी रुपये कमाने के लिए अस्पताल खोल कर बैठ गए हैं. आलम यह है कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र में 200 से अधिक अस्पताल खुले हैं. यहां प्रतिदिन मरीजों के मरने की सूचना आती ही रहती है. इन्ही में से कुछ अवैध अस्पतालों जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है और बिना ड्यूटी डॉक्टरों के अस्पताल चला रहे हैं. उन पर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.