उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद कानपुर में हिन्दू संगठन के दो नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई - कानपुर समाचार

राजधानी में विगत दिनों हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद कानपुर में पुलिस ने दो हिंदूवादी नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है.

etv bharat
बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Feb 4, 2020, 9:16 PM IST

कानपुर:राजधानी लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के बाद से पूरा देश सकते में है. कानपुर में ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए दो प्रमुख हिंदूवादी नेताओं को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. जिले में विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े प्रकाश शर्मा व बजरंग दल के अवध बिहारी मिश्रा हिंदूवादी नेताओं के रूप में काम करते हैं. पुलिस ने दोनों हिंदूवादी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की है.

हिंदूवादी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा.

मुझे नहीं लगता किसी से डर
पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद जब हिंदूवादी नेता अवध बिहारी से बात की गई तो उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि मुझे किसी कोई खतरा नहीं लगता है और न ही खतरे की परवाह है. किसी इनपुट के आधार पर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है तो वो उनकी जिम्मेदारी का हिस्सा है. किसी व्यक्ति या अन्य को सुरक्षा दे देने से न तो प्रदेश सुरक्षित होगा और न ही देश.

इसे भी पढ़ें -रणजीत हत्याकांड: जानिए, टीन शेड में रहने से लेकर दूसरी शादी तक की पूरी कहानी

एलआईयू कर रही जांच
कानपुर के दो हिंदूवादी नेताओं को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के बारे में जब एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या के बाद कानपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा हुई कि किन-किन धार्मिक संगठनों के लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. जिले के दो हिंदूवादी नेता प्रकाश शर्मा व अवध बिहारी मिश्रा को गनर मुहैय्या कराया गया है. एलआईयू जांच कर रही है. जिनको भी सुरक्षा की आवश्यकता होगी, उन्हें सुरक्षा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details