कानपुर:महानगर की पुलिस एक तरफ अपराधियों और दबंगों पर सख्त रुख अख्तियार करने के दावे करती है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के इन दावों की आए दिन पोल खुलती नजर आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लोग बीच सड़क पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
कानपुर: मामूली विवाद को लेकर सड़क पर भिड़े दो पक्ष, वीडियो वायरल - सड़क पर दो पक्षों में हुई मारपीट
यूपी के कानपुर में कुछ लोगों का सड़क पर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि, यह वीडियो कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबकि यहां दो पक्ष मामूली बात को लेकर बीच सड़क पर मारपीट करने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
कानपुर पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस आईपीएल में सट्टेबाजी करने वालों पर भी नकेल कस रही है. इस मामले में भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसएसपी