कानपुर:शहर के चकेरी थाना में दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोगों ने थाने के अंदर पुलिसकर्मियों के सामने एक दूसरे को जमकर पीटा. हालांकि, पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि पहले दोनों गुटों के बीच झगड़ा चकेरी क्षेत्र में मां पीतांबरा गेस्ट हाउस के पास हुआ था. उसके बाद जब ये लोग तहरीर देने थाने में आए तो थाने के बाहर तहरीर लिखते समय फिर से भिड़ गए. बीच-बचाव करने पर पुलिसकर्मियों से भी लोगों ने नोंकझोंक की. ऐसे में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अब उन्हें जेल भेजा जाएगा.
Clashed In Police Station: चकेरी थाने के अंदर भिड़े दो गुट, कई पर मुकदमा दर्ज - Clash between two groups in Chakeri police station
कानपुर के चकेरी थाने के अंदर दो गुट आपस में भिड़ गए.थाने में विवाद करने पर कई पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, एसपी ने कहा कि थाने से बाहर हुई थी मारपीट.
![Clashed In Police Station: चकेरी थाने के अंदर भिड़े दो गुट, कई पर मुकदमा दर्ज Clashed In Chakeri Police Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17848243-thumbnail-4x3-imagemohini.jpg)
एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि श्याम नगर निवासी सुमित सिंह शुक्रवार देर रात अपने एक परिचित के साथ घर जा रहे थे. रास्ते में उनकी स्कूटी श्याम नगर निवासी हर्ष गुप्ता की बाइक से टकरा गई. पहले तो मामूली कहासुनी हुई. सुमित का आरोप है कि थोड़ी देर बाद हर्ष व उनके साथियों ने गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी. झगड़े की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. हालांकि उसके बाद दोनों गुटों की ओर से कई लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट होती रही. फिर जब दोनों गुटों के लोग थाना पहुंचे तो थाने के बाहर तहरीर लिखते समय फिर मारपीट की. पुलिस के आला अफसरों ने हस्तक्षेप किया तो लोग शांत हुए. मारपीट में शामिल दोनों ही गुटों के कई लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा लिखा गया है. अब, उन्हें जेल भेजा जाएगा.
आए दिन ही चकेरी क्षेत्र में बनती है विवाद की स्थिति: चकेरी क्षेत्र में आएदिन ही दो गुटों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है. कभी किसी जमीन पर कब्जे का विवाद होता है तो कभी दो गुटों के वर्चस्व में लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आते हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना था, कि शुक्रवार रात में तो दो गुटों के बीच थाने के अंदर मारपीट हुई, हालांकि पुलिस ने इस बात से पूरी तरह इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें:मैनपुरी: थाने में पुलिस से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल