कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है, जहां दो सहेलियों ने आपस में ही शादी रचा ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सहेलियों ने एक साल के प्रेम संबंध के बाद घर से भागकर विवाह कर लिया और अब समाज व घर वालों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग कर रही हैं.
कानपुर: सहेलियों ने आपस में रचाई शादी, जानें वजह
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है, जहां बर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियों ने आपस में ही शादी कर ली और फिर अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गईं.
मामला बर्रा के गुंजन विहार का है, जहां एक ही मोहल्ले की रहने वाली रति तिवारी और नंदिनी गौतम में प्रेम संबंध थे. दोनों एक दूसरे से शादी रचाकर साथ रहना चाहती थी, लेकिन घर वालों और समाज को यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. लिहाजा दोनों ने भागकर एक दूसरे से शादी कर ली. इसी बीच नंदिनी की मां गुड़िया देवी ने थाने में रति और उसके भाई विराट पर अपनी बेटी को अगवा करने की तहरीर दी है.
वहीं दूसरी तरफ नंदिनी गौतम का कहना है कि मां ने हम पर झूठे आरोप लगाए हैं, क्योंकि उन्हें पैसा चाहिए था. नंदिनी का कहना है कि उसने रति तिवारी से अपनी मर्जी से विवाह किया है और उसकी मां ने रति पर झूठे आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही विवाह के संबंध में नंदिनी ने बताया कि उसे लड़कों से नफरत है, इसीलिए उसने अपनी सहेली रति से विवाह किया है.