कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में श्रम विभाग के लोगों ने एक रियल एस्टेट कारोबारी के कब्जे से दो लड़कियां मुक्त कराई गई हैं. रियल स्टेट कारोबारी अंकुर पखरानी एजेंट के जरिए कोलकाता से दोनों लड़कियां बुलाई थी. कारोबारी उनसे घर का काम करवाता था और उन्हें घर नहीं जाने दे रहा था. शिकायत मिलने पर काफी हंगामे और बवाल के बाद कारोबारी के कब्जे से लड़कियां मुक्त करा ली गई हैं.
जानकारी के मुताबिक गोविंद नगर थाना क्षेत्र के यू ब्लॉक में रियल एस्टेट कारोबारी अंकुर पखरानी के यहां से यहां श्रम विभाग की टीम ने दो लड़कियों को मुक्त कराया है. दोनो लड़कियां अंकुर के यहां घर का कामकाज और झाड़ू-पोछा करती थीं. कोलकाता की एक एजेंसी के माध्यम से दोनों लड़कियां कोलकाता से कानपुर आई थीं. लड़कियों ने घर जाने की इच्छा जताई तो अंकुर ने उन्हें जाने नहीं दे रहा था. इसके बाद किसी तरह दोनों लड़कियों ने अपने घर संपर्क किया.