कानपुर:जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. शनिवार देर रात चकेरी थाने की पुलिस की गश्त के दौरान दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मारकर उनको घायल कर दिया.
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
- शनिवार देर रात चकेरी थाने की पुलिस अहिरवा इलाके में गश्त कर रही थी.
- इसी दौरान दो शातिर अपराधी बलराम और बउआ पुलिस को देखकर भागने लगे.
- पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
- पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों के पैर में गोली मारकर घायल कर उनको गिरफ्तार कर लिया.