उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार - कानपुर क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाने की पुलिस की गश्त के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

By

Published : Nov 3, 2019, 1:57 PM IST

कानपुर:जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. शनिवार देर रात चकेरी थाने की पुलिस की गश्त के दौरान दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मारकर उनको घायल कर दिया.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

  • शनिवार देर रात चकेरी थाने की पुलिस अहिरवा इलाके में गश्त कर रही थी.
  • इसी दौरान दो शातिर अपराधी बलराम और बउआ पुलिस को देखकर भागने लगे.
  • पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
  • पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों के पैर में गोली मारकर घायल कर उनको गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

इन दोनों बदमाशों पर लूट, चोरी, डकैती जैसी कई घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं. इन लोगों ने हरियाणा में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद यह फरार चल रहे थे. इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. सभी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी, कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details