कानपुरः शहर और उसके आसपास के क्षेत्रो में इस तरह की कई घटनाएं पिछले पंद्रह दिनों में घट चुकी है. जिसमें बच्चा चोरी का आरोप लगाकर कई लोगों की बेरहमी से पिटाई की जा चुकी है. मंगलवार को कानपुर सिटी से लगे बिधनू इलाके में दो बुजुर्गो पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं लोगों ने इनकी मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल भी किया. पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बच्चा चोरी की किसी भी संभावना से पुलिस ने इंकार किया है.
- पिछले कुछ दिनों से जिले में बच्चा चोरी की घटनाएं आग की तरह फैल रही है.
- बिधनू इलाके में दो बुजुर्गों को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने जमकर पीटा.
- साथ ही बुजुर्गों की पीटाई का वीडियो भी बना गया.
- लोगों का दवा है कि बच्चा चोरी होते उन्होंने अपनी आंखों से देखा है.
- मारपीट का शिकार हुए दोनों बुजुर्ग एक हफ्ते पहले इलाके में रहने आए थे.
- पिटाई की इस घटना पर एसएसपी ने कहा कि बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं है.
इसे भी पढ़ें-बच्चा चोरी की अफवाहों पर प्रशासन सख्त, कहा- भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई