उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोचिंग में वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़े संचालक - Kakadev Coaching Mandi moderator Beats

जिले में काकादेव में अक्सर वर्चस्व को लेकर कोचिंग संचालकों के बीच टक्कर होती रहती है. इस बार भी वर्चस्व को लेकर दो कोचिंग संचालक एक दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

कानपुर

By

Published : May 13, 2019, 1:46 PM IST

कानपुर : काकादेव थाना क्षेत्र की कोचिंग मंडी में वर्चस्व को लेकर दो कोचिंग संचालक आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने बंदूक के बट से दूसरे पक्ष को बहुत मारा. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

काकादेव कोचिंग मंडी में वर्चस्व को लेकर कोचिंग संचालक भिड़े.

क्या है पूरा मामला

  • कानपुर महानगर में काकादेव में अक्सर वर्चस्व को लेकर कोचिंग संचालकों के बीच टक्कर होती रहती है.
  • इस बार भी वर्चस्व को लेकर दो कोचिंग संचालक एक दूसरे से भिड़ गए.
  • यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
  • घटना के बाद एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.
  • घायल युवक ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • सीसीटीवी के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश में जुट गई है.

इसमें दो ग्रुप में किसी बात पर कहासुनी हुई है जिसके चलते हाथापाई हुई है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मेरे पास वीडियो फुटेज हैं. इसके आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी.

-संजीव सुमन, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details