कानपुर : काकादेव थाना क्षेत्र की कोचिंग मंडी में वर्चस्व को लेकर दो कोचिंग संचालक आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने बंदूक के बट से दूसरे पक्ष को बहुत मारा. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
क्या है पूरा मामला
- कानपुर महानगर में काकादेव में अक्सर वर्चस्व को लेकर कोचिंग संचालकों के बीच टक्कर होती रहती है.
- इस बार भी वर्चस्व को लेकर दो कोचिंग संचालक एक दूसरे से भिड़ गए.
- यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- घटना के बाद एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.
- घायल युवक ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
- सीसीटीवी के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश में जुट गई है.