उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला समेत दो की मौत - कानपुर खबर

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार महिला व युवक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

two died in road accident in kanpur  road accident in kanpur  two died in road accident  kanpur news  kanpur today news  तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर  सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत  कानपुर खबर  कानपुर ताजा खबर
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : May 27, 2021, 9:54 PM IST

कानपुर: जिल के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला मार्ग पर मितनपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार महिला व पुरूष को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला मार्ग का है. जहां मालौ गांव निवासी गोविंद कश्यप अपनी चचेरी बहन की सास को लेकर गांव आ रहा था. तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक और महिला की मौत हो गई. दोनों एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मालौ गांव के ही निवासी मूलचंद कश्यप के बेटे सत्येंद्र कश्यप की शुक्रवार को बारात आनी है. घर पर शादी की तैयारी चल रही थी. परिवार का 20 वर्षीय गोविंद कश्यप बाइक से चचेरी बहन सोनी की सास को लेकर घर आ रहा था, तभी दोनों बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए. हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. शादी के कार्यक्रम की तैयारी के बीच अचानक आई परिवार के युवक और महिला की मौत की खबर से कोहराम मचा दिया है. जिसे देख कर सब की आंखें नम हो गई. घर की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

इसे भी पढ़ें-उन्नावः सड़क हादसे में 5 की मौत, कई घायल

वही इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण मोहन राय ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. वही दोनों का शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details