कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीसरे दिन भी जहरीली शराब का कहर जारी है. जहरीली शराब पीने के कारण बीमार हुए पिता-पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घाटमपुर थाना क्षेत्र में अभी तक 6 लोगों की जहरीली शराब पीने के कारण मौत हो चुकी है.
कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब का कहर जारी, पिता-पुत्र की मौत - कानपुर न्यूज
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को जहरीली शराब पीने के कारण बीमार हुए पिता-पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस क्षेत्र में अभी तक 6 लोगों की जहरीली शराब पीने के कारण मौत हो चुकी है. एक के बाद एक लगातार जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों ने पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों ने पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. इलाके के अलग-अलग गांवों में अब तक 6 मौतें हो चुकी हैं. इस घटना के बाद चौकन्ना हुए प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी की लेकिन अभी तक किसी भी बड़े माफिया को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है.
बीती सोमवार रात इलाके के खदरा गांव के पिता-पुत्र भी जहरीली शराब के शिकार हो गए. मृतक पिता का नाम रामबाबू और पुत्र का नाम उमेश बताया जा रहा है. दोनों ने ही गांव के पास ठेके से शराब खरीद कर पी थी. देर रात हालात बिगड़ने के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया था. वहां इलाज के दौरान आज सुबह दोनों की मौत हो गई.