कानपुरः बिधनू थाना क्षेत्र में बुधवार रात अंगीठी जलाकर कमरे में सोने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर हालत में हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर दोनों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी बोली दोनों सो रहे हैं उनके सोने दो
दोपहर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए युवक गया था, दरवाजा नहीं खुलने पर उसने पड़ोसियों को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे पड़ोसी दरवाजा तोड़कर कमरे में जैसे दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देख सभी के होश फाख्ता रह गए. बदहवास पत्नी बोली की पति और बच्चे सो रहे हैं, उनको सोने दो.