उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर दो सिपाही निलंबित - कांस्टेबल पंकज कुमार निलंबित

यूपी के कानपुर में पनकी में भाटिया तिराहे के पास तैनात जेब्रा के सिपाहियों का एक डंपर चालक से घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर शनिवार को पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया है.

etv bharat
सिपाही निलंबित.

By

Published : Aug 9, 2020, 12:10 AM IST

कानपुर: महानगर के पनकी में भाटिया तिराहे के पास तैनात जेब्रा के सिपाहियों का एक डंपर चालक से घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर शनिवार को पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने तत्काल एसपी वेस्ट से जांच कराई. एसपी वेस्ट की जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया. साथ ही थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध पाए जाने की जांच सीओ कल्याणपुर को सौंप दी है.

भाटिया तिराहे के पास जेब्रा में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल पंकज कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान दोनों ने पनकी से कल्याणपुर की ओर जा रहे एक डंपर को रोक लिया. डंपर चालक के नीचे उतरने पर राजकुमार ने उसे इशारा कर पंकज के पास जाने के लिए कहा. पंकज ने सड़क किनारे दीवार की आड़ में चालक से पैसे ले लिए. इसके बाद चालक को नो एंट्री में जाने की छूट सिपाहियों ने दे दी.

पुलिसकर्मियों का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी प्रितिंदर सिंह ने पूरे मामले की जांच एसपी वेस्ट से कराई. एसपी वेस्ट अनिल कुमार की जांच में वीडियो सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. साथ ही थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध पाए जाने की जांच सीओ कल्याणपुर को सौंप दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details