कानपुरःमेट्रो का शुभारंभ करने बुधवार को शहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के साथ ही कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों की सुविधा का भी ध्यान रखा. सीएम का काफिला निकलने के दौरान पहुंची दो एम्बुलेंसों को पहले से तैयार ग्रीन कॉरिडोर से यातायात पुलिस ने अविलंब निकाल दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला गुरुदेव स्थित कार्यक्रम स्थल से मोतीझील के लिए जा रहा था. जैसे ही सीएम का काफिला गोल चौराहे पर पहुंची दो एम्बुलेंस भी आती दिखीं. इस पर पहले से बने ग्रीन कॉरिडोर से यातायात पुलिस के टीएसआई ए एस तिवारी ने अविलम्ब दोनों एम्बुलेंस को पास करा दिया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये रूट में पड़ने वाले 6 प्रमुख चौराहों पर ग्रीनकॉरिडोर बनाए गए थे. जिनमें अहिरवां पुलिस चौकी, रामा देवी चौराहा, गोल चौराहा, टाटमिल चौराहा, घंटाघर चौराहा पर ग्रीनकॉरिडोर बनाय गये थे. मुख्यमंत्री ने भी पहले से ही जिला के अधिकारियों को निर्देशित कर रखा था कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी एंबुलेंस को फंसना नहीं चाहिए. जिसके चलते पहले से ही अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर रखी थी. इसलिए एंबुलेंस के लिए भी विशेष कॉरिडोर के लिए भी इंतजाम किए गए थे.