उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो आरोपियों ने पुलिस की आंख में धूल झोंककर कोर्ट में किया सरेंडर - कानपुर समाचार

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर को भगाने वाले दो आरोपी पुलिस से बचकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस घटना के बाद से ही दोनों आरोपियों को तलाश कर रही थी.

कानपुर समाचार.
कानपुर समाचार.

By

Published : Jun 16, 2021, 11:02 PM IST

कानपुरःमहानगर के थाना क्षेत्र नौबस्ता में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस हिरासत से भगाने के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों धीरू शर्मा और बाबा ठाकुर ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बता दें कि पुलिस घटना वाले दिन से लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन बाकी फरार चल रहे थे. इसी बीच पुलिस ने की आंखों में धूल झोंकर दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

यह भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने का मामला: आरोपी रॉकी यादव के सिपाही पिता का छिना घर

गौरतलब है कि बीती 2 जून को थाना नौबस्ता की पुलिस 25000 इनामी बर्रा निवासी अपराधी मनोज सिंह को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान थाना नौबस्ता क्षेत्र के आकर्षण गेस्ट हाउस के पास अभियुक्त के साथियों ने पुलिस जीप से उतार कर भगा दिया गया था. इसमें थाना नौबस्ता में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें धीरू शर्मा समेत 10 के नाम शामिल थे. तब से धीरू शर्मा व बाबा ठाकुर फरार चल रहे थे. अभियुक्त धीरू शर्मा व उपेन्द्र उर्फ बाबा ठाकुर दोनों ने बुधवार माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. दोनों को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. अभियोग से संबंधित पांच अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details