कानपुर:बहुचर्चित पिन्टू सेंगर हत्याकांड के दो आरोपियों ने कानपुर कोर्ट में सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले दोनों आरोपी भाई हैं.दोनों के नाम सऊद अख्तर और महफूज अख्तर हैं. पहले कानपुर पुलिस ने इन दोनों को क्लीनचिट दे दी थी. एडीजी के कड़े तेवरों के बाद इनका नाम बढ़ाया गया था. इसके बाद से कानपुर पुलिस इनकी तलाश में थी. कानपुर पुलिस को चकमा देकर दोनों ने आज सीएमएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
कानपुर: बहुचर्चित पिन्टू सेंगर हत्याकांड के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर - कानपुर समाचार
![कानपुर: बहुचर्चित पिन्टू सेंगर हत्याकांड के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर पिन्टू सेंगर हत्याकांड के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9242558-514-9242558-1603188598362.jpg)
पिन्टू सेंगर हत्याकांड के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
12:44 October 20
सऊद अख्तर-महफूज अख्तर ने किया सरेंडर
Last Updated : Oct 20, 2020, 5:00 PM IST