उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 1 किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - Charas smugglers in Kanpur

कानपुर में पुलिस 1 किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 106 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

etv bharat
बाबूपुरवा थाना पुलिस

By

Published : Sep 3, 2022, 6:07 PM IST

कानपुर:जिले कीबाबूपुरवा थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1 किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 106 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. बाबूपुरवा के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज ब्रजेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर की आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज ब्रजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परवेज और शाहरुख नाम के दो लोग चोरी के मोबाइल दूसरे राज्यों से खरीदते हैं और नेपाल में बेचते हैं. वहीं, ये दोनों मोबाइल खरीदने के एवज में चरस और गांजे की भी खरीद करते थे.

पढ़ेंः पांच लाख की फिरौती मांग दी बेटे की हत्या की धमकी

डीसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी परवेज कर्नलगंज थाना क्षेत्र और शाहरुख बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इन दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 106 मोबाइल चोरी के बरामद हुए हैं.

पढ़ेंः शातिर अपराधी पप्पू गिल्लियां का लाखों का मकान कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details