कानपुर: मासूम के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में शनिवार की सुबह पुलिस ने एक अपह्रत मासूम बच्चे को बरामद किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
कानपुर थाना बिठूर क्षेत्र
कानपुर: जिले के कल्याणपुर पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने शनिवार को एक बेकरी संचालक के अपह्रत मासूम को 2 घंटे के अंदर बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके से बरामद किया है. पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था.
बच्चे के पड़ोस में रहने वाले अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी. शातिरों ने मोबाइल ट्रेस होने के डर से चिट्ठी भेजकर फिरौती की मांग की थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चिट्ठी भी बरामद की है. पुलिस ने बच्चे को थाना बिठूर क्षेत्र से बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया है.
डीआईजी ने गठित की टीम
मासूम के अपहरण होने की जानकारी मिलने पर डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसपी पश्चिम सीओ कल्याणपुर व इंस्पेक्टर कल्याणपुर की टीम को बच्चे की तलाश में लगाया गया था. आखिरकार पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल की. पुलिस ने बेकरी संचालक के 3 साल के अपह्रत मासूम को 2 घंटे के अंदर मंधना इलाके से बरामद कर लिया. पकड़ा गया एक आरोपी अपह्रत बच्चे के पड़ोस में रहता था. उसने अपने साथी युवक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.