कानपुर: देर रात चकेरी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले गिरफ्तार किया था और उनके द्वारा लूटे गए माल को बरामद करने के बाद थाने ला रही थी. इसी दौरान दो बदमाश मौका देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते दोनों बदमाश एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गए.
कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार
जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुठभेड़ के समय बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी देते एसपी राजकुमार अग्रवाल.
क्या है पूरा मामला
- चकेरी थाने की पुलिस ने हाइवे पर सवारियों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों मुन्ना शाह उर्फ राजा, पप्पू नेपाली और मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया था.
- पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पहले की गई लूट की घटना को कबूल किया.
- इसके बाद पुलिस लूटे गए माल को बरामद कर वापस लौट रही थी. तभी सीओडी पुल के पास पुलिस की जीप खराब हो गई.
- इसी दौरान दरोगा की पिस्टल निकालकर दो बदमाश भागने का प्रयास करने लगे.
- पुलिस ने वार्निंग दी तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया.
- जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी इन पर फायर किया, जिससे दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी.
- दोनों घायल बदमाशों को कांशीराम अपस्ताल में भर्ती कराया गया और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.