कानपुरःकलक्टरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी में कई ब्रांडेड समान की पैकिंग में नकली समान पैक कर बेचने का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड से शिकायत की थी कि उनकी ब्रांड की पैकिंग का इस्तेमाल कर नकली समान बेचा जा रहा है. इसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर शनिवार देर शाम क्राइम ब्रांच और कलक्टरगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए नागेश्वर मंदिर के पास ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों की निशान देही पर छापेमारी की, जहां एक गोदाम में भारी मात्रा में नकली समान ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में बरामद हुआ.
साथ ही नकली माल को असली बनाकर बेचने वाले अभिनव पांडेय और विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर कॉपीराइट अधिनियम के तहत दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बरामद किए गए समान में ब्रांडेड कंपनी की कॉफी, डिटर्जेंट साबुन, चाय की पत्ती और डिटर्जेंट पाउडर भारी मात्रा में पकड़ा गया है.