उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में नकली सामान का गोरखधंधा, पुलिस ने दो आरोपियों को धरा

कानपुर में पुलिस ने ब्रांडेड समान की पैकिंग में नकली समान पैक कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी. इसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

etv bharat
कलक्टरगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 12, 2022, 9:11 AM IST

कानपुरःकलक्टरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी में कई ब्रांडेड समान की पैकिंग में नकली समान पैक कर बेचने का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड से शिकायत की थी कि उनकी ब्रांड की पैकिंग का इस्तेमाल कर नकली समान बेचा जा रहा है. इसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर शनिवार देर शाम क्राइम ब्रांच और कलक्टरगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए नागेश्वर मंदिर के पास ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों की निशान देही पर छापेमारी की, जहां एक गोदाम में भारी मात्रा में नकली समान ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में बरामद हुआ.

साथ ही नकली माल को असली बनाकर बेचने वाले अभिनव पांडेय और विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर कॉपीराइट अधिनियम के तहत दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बरामद किए गए समान में ब्रांडेड कंपनी की कॉफी, डिटर्जेंट साबुन, चाय की पत्ती और डिटर्जेंट पाउडर भारी मात्रा में पकड़ा गया है.

कलक्टर गंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामजन्म सिंह गौतम ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के समय अधिकारी साथ गए थे, जिन्होंने अपने ब्रांड की जांच करने के बाद साबित कर दिया कि नकली माल उनके ब्रांड की पैकिंग में बेचा जा रहा है. इसके बाद भारी मात्रा में नकली सामान को जब्त किया गया है. साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन पर रविवार को कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.

पढ़ेंः बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी का क्लेम दिलाने के नाम पर करता था करोड़ों की ठगी, STF ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details