उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः ठेके पर मिलावटी शराब बनाते दो गिरफ्तार - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर जिले में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान मिलावटी शराब की दुकानों के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद की गई.

मिलावटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
मिलावटी शराब के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 5:52 PM IST

कानपुरःशहर में इन दिनों अवैध शराब का काला कारोबार बड़े पैमाने में चल रहा है. जहां शराब की दुकानों में सेल्समैन गलत तरीके से नकली शराब अपने ग्राहकों को बेच रहे हैं. जिसको लेकर आबकारी विभाग लगातार ऐसी दुकानों के खिलाफ अभियान चला रहा है जहां नकली शराब की बिक्री होने की शिकायत मिल रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस और आबकारी विभाग ने सांढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव की एक अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है.

बरामद सामान की जांच करते पुलिसकर्मी

मिलावटी शराब से जहां एक ओर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर सरकार के राजस्व को भी चूना लगा रहे थे. आबकारी विभाग की टीम ने जगह-जगह छापेमारी कर मिलावटी शराब बनाने व बिक्री करने वालो पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मुखबिर की सूचना पर आज आबकारी विभाग की टीम ने कुढ़नी गांव के अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी कर मिलावटी शराब बरामद की.

साथ ही दुकान के दो सेल्समैन अमित कुमार और संतोष को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए सेल्समैन ने बताया कि वह दुकान की छत पर रात में रुकते थे और वहीं नकली शराब बनाते थे. जिसे बाद में वो ग्राहकों को बेचते हैं. वहीं छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने 80 शीशी और 100 ढक्कन और अन्य सामग्री भी मौके से बरामद की है. आबकारी विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सांढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही आबकारी विभाग सरकारी ठेके के निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details