उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SBI से सोना पार करने के लिए चोरों ने खोदी थी सुरंग, 45 लोगों से हुई पूछताछ - SBI Bank steal gold

कानपुर में सुरंग बनाकर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) से लाखों का सोना चुराने के मामले में गिरफ्तार 45 लोगों से पुलिस की पूछताछ पूरी हो चुकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

45 लोगों से हुई पूछताछ
45 लोगों से हुई पूछताछ

By

Published : Dec 30, 2022, 5:32 PM IST

कानपुर: शहर के सचेंडी के भौंती स्थित भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India Bhonti Sachendi) में सुरंग बनाकर घुसे शातिर चोर बैंक के स्ट्रांग रूम का लाकर तोड़कर लाखों रुपये का सोना एक सप्ताह पहले चुरा लिया था. जबकि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के फेसबुक पेज पर रोजाना ही विभागीय अफसरों द्वारा विभिन्न बैंकों में सुरक्षा उपकरणों की जांच, लोगों से पूछताछ समेत अन्य गतिविधियों की तस्वीरें खूब अपलोड की जाती हैं. लेकिन जब से चोरों ने सुरंग बनाकर लाखों रुपये का सोना पार कर दिया है तब से अफसर अपनी वाहवाही की कोई तारीफ पेश नहीं कर रहे हैं.

शुक्रवार को सचेंडी थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह (Sachendi police station in-charge Pradyuman Singh) ने इस संबंध में बताया कि कई अहम सबूत पुलिस को मिल गए हैं. पुलिस ने सचेंडी के इस चोरी के मामले में 45 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. चोरी की इस घटना के बाद से पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ जारी थी. शुक्रवार को इन सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ पूरी हो गई है. पूछताछ में कुछ कर्मी अपने बयान लगातार बदल रहे हैं. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


उल्लेखनीय है कि चोरों ने सचेंडी स्थित एसबीआई (SBI at Sachendi) में सुरंग बनाकर जिस शातिराना अंदाज में लाखों रुपये का सोना चुराया है, उससे इस थाना क्षेत्र की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. यही नहीं, चोरी की घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठ गए हैं. जिस टीम को इस मामले की जांच सौंपी गई है, उसमें एक आला अफसर ने बताया कि बैंक में कुछ दिनों पहले रंगाई-पुताई का काम भी हुआ था. ऐसे में बैंक स्टाफ, रंगाई-पुताई करने वाले कर्मियों, ठेकेदार, सुरक्षा कर्मियों समेत कुल 45 लोगों के बयान दर्ज हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- बेटी की कोर्ट मैरिज की जांच से नाराज थे परिजन, दारोगा को फंसाने के लिए बनाया फर्जी वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details