कानपुर: शहर के सचेंडी के भौंती स्थित भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India Bhonti Sachendi) में सुरंग बनाकर घुसे शातिर चोर बैंक के स्ट्रांग रूम का लाकर तोड़कर लाखों रुपये का सोना एक सप्ताह पहले चुरा लिया था. जबकि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के फेसबुक पेज पर रोजाना ही विभागीय अफसरों द्वारा विभिन्न बैंकों में सुरक्षा उपकरणों की जांच, लोगों से पूछताछ समेत अन्य गतिविधियों की तस्वीरें खूब अपलोड की जाती हैं. लेकिन जब से चोरों ने सुरंग बनाकर लाखों रुपये का सोना पार कर दिया है तब से अफसर अपनी वाहवाही की कोई तारीफ पेश नहीं कर रहे हैं.
शुक्रवार को सचेंडी थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह (Sachendi police station in-charge Pradyuman Singh) ने इस संबंध में बताया कि कई अहम सबूत पुलिस को मिल गए हैं. पुलिस ने सचेंडी के इस चोरी के मामले में 45 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. चोरी की इस घटना के बाद से पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ जारी थी. शुक्रवार को इन सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ पूरी हो गई है. पूछताछ में कुछ कर्मी अपने बयान लगातार बदल रहे हैं. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.