उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रक-ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल - truck driver injured

यूपी के जनपद कानपुर के सजेती थाना में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई. भीषण टक्कर के कारण ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

ट्रक व ट्रैक्टर में आमने सामने से जोरदार टक्कर.
ट्रक व ट्रैक्टर में आमने सामने जोरदार टक्कर.

By

Published : Sep 29, 2020, 1:05 PM IST

कानपुर:जिलेके सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर मोड़ के पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार सुबह ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भीषण भिड़ंत टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कारण ट्रक चालक उसमें फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक प्रतापगढ़ के सुलखान जेठपारा लालगंज का रहने वाला है. वो गुजरात से कानपुर के लिए जा रहा था. तभी घाटमपुर से हमीरपुर की तरफ ईंट से लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से चला आ रहा था. इसी दौरान आनुपुर मोड़ के पास ट्रक व ट्रैक्टर में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. जिसके कारण ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे ट्रक चालक उसमें फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रक में बैठे खलासी को भी मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

इस भीषण टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल ट्रक चालक और खलासी को कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पतला में भर्ती करवाया. वहीं जांच में जुटी पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details