कानपुरः बुजुर्ग महिला का घर जलाने के आरोप में विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बीते दिनों विधायक की तरफ से सफाई भी दी गई थी. विधायक की पत्नी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में आग आतिशबाजी की वजह से लगी थी. वहीं, समाजवादी पार्टी के भेजे गए डेलिगेशन ने भी पुलिस कमिश्नर को एक सीसीटीवी फुटेज दिया था. जिस सीसीटीवी फुटेज में बताया जा रहा था कि आग आतिशबाजी से लगी है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने फॉरेंसिक टीम भेजकर घटनास्थल की जांच कराई थी. जांच में आग लगने में ज्वलनशील पदार्थ इस्तेमाल हुआ पाया गया है. हालांकि इस जांच रिपोर्ट को लेकर अभी कोई आला अफसर कुछ भी बोलने से बच रहा है.
विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, आतिशबाजी से नहीं लगी थी आग! - kanpur latest news
कानपुर में बुजुर्ग महिला का घर जलाने के आरोप में विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं. बुजुर्ग महिला ने विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी पर जबरन जमीन कब्जा करने के लिए उसकी झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया था.
कानपुर में बीते दिनों जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी पर जबरन घर कब्जा करने व उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाया था. इस पर जाजमऊ पुलिस ने विधायक और उनके भाई पर मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक विधायक और उनके भाई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढ़ेंःरामपुर विधानसभा उपचुनाव, सपा और बीजेपी के प्रत्याशी करेंगे नामांकन