कानपुर:मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने सख्ती के साथ बड़ी पहल की थी, लेकिन अभी भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिश्राप से मुक्ति मिलती नजर नहीं आ रही है. इसका जीता जागता प्रमाण कानपुर की नूरसबा.
किदवई नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नूरसबा का विवाह 6 वर्ष पूर्व सिद्धार्थ नगर जनपद निवासी तारिक साहब से हुआ था. तारिक ने नूरसबा से पहले लखनऊ की रहने वाली सना नाज से शादी की थी. तारिक ने अपनी पहली शादी की बात नूरसबा और उसके परिजनों से छुपाई थी. नूरसबा के अनुसार उसके जेठ गुलरेज अखर जो कि गाजीपुर कोतवाली लखनऊ में तैनात हैं. वह उस पर बुरी नीयत रखता था.
जेठ की मंशा पूरी न करने के चलते पति तारिक ने नूरसबा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस कारण गर्भवती नूरसबा के पिता उसे अपने घर ले आए. कुछ माह बाद नूरसबा ने एक बेटी को जन्म दिया. इसकी खुशी जाहिर करने के लिए नूरसबा ने ससुराल फोन किया तो तारिक ने फोन पर ही नूरसबा को तीन तलाक दे दिया.