उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईब्रो बनवाने पर तलाक-तलाक-तलाक मामलाः पति बोला- 20 लाख मांग थे, नहीं दिया तो दर्ज करा दिया केस - Kanpur Triple Talaq Case

Triple Talaq for Eyebrow Cutting Case : आईब्रो बनवाने पर तीन तलाक देने मामले में एक नया मोड़ आया है. सऊदी अरब से पति ने वीडियो जारी करके कहा है कि उसके कोई तलाक नहीं दिया. बल्कि पत्नी की मां ने ही रुपए नहीं देने पर तलाक मामले में फंसाने की धमकी दी थी. देखें, ईटीवी भारत के मिले एक्सक्लूसिव वीडियो में पति क्या कह रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 2:45 PM IST

मो. सालिम ने वीडियो जारी करके तलाक देने की बात से इनकार किया.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे. कुली बाजार निवासी गुलसबा ने अपने पति मो.सालिम के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें लिखा था कि पति ने उनके आईब्रो बनवाने से नाराज होकर वीडियो कॉल पर सऊदी अरब से तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया था. मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने पति समेत उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.

पति ने वीडियो में क्या कहाःइस मामले में अब नया मोड़ आया है. पति मो.सालिम के परिजनों ने ईटीवी भारत को एक वीडियो मुहैया कराया है, जिसमें मो.सालिम साफतौर से कह रहा है कि उसने तलाक दिया ही नहीं. उसने पत्नी से केवल आईब्रो बनवाने के मामले पर बात की थी. जबकि पत्नी पिछले कई दिनों से कानपुर में ही रह रही थी. मो.सालिम का आरोप है कि पत्नी की मां ने उनसे 20 लाख रुपये मांगे थे.

पति बोला, शहर काजी सब कुछ जानते हैंःमो. सालिम ने वीडियो के जरिए बताया कि जब रुपए देने से मना किया गया तो तलाक की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत कर दी. शिकायत पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. मो.सालिम ने वीडियो के माध्यम से ये भी कहा कि जिसे इस मामले की तहकीकात करनी है वह कर ले. पूरे मामले की जानकारी शहरकाजी के पास भी है.

जो पहले कहा था, वही बात फिर कह रही हूं: वहीं, दूसरी ओर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने कुली बाजार निवासी गुलसबा से उनका पक्ष जानना चाहा तो गुलसबा ने कहा कि जो बात मैंने पहले कही थी, वही बात फिर कह रही हूं. वहीं, गुलसबा के परिजनों ने भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी को फोन पर ही तलाक दिया गया.

ये भी पढ़ेंः पत्नी के आईब्रो बनवाने पर भड़का पति, सऊदी अरब से ऑडियो कॉल कर बोला तीन तलाक, केस दर्ज

Last Updated : Nov 6, 2023, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details