कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे. कुली बाजार निवासी गुलसबा ने अपने पति मो.सालिम के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें लिखा था कि पति ने उनके आईब्रो बनवाने से नाराज होकर वीडियो कॉल पर सऊदी अरब से तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया था. मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने पति समेत उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पति ने वीडियो में क्या कहाःइस मामले में अब नया मोड़ आया है. पति मो.सालिम के परिजनों ने ईटीवी भारत को एक वीडियो मुहैया कराया है, जिसमें मो.सालिम साफतौर से कह रहा है कि उसने तलाक दिया ही नहीं. उसने पत्नी से केवल आईब्रो बनवाने के मामले पर बात की थी. जबकि पत्नी पिछले कई दिनों से कानपुर में ही रह रही थी. मो.सालिम का आरोप है कि पत्नी की मां ने उनसे 20 लाख रुपये मांगे थे.