कानपुर: महानगर में रात 12 बजे तिंरगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. 15 अगस्त की रात 12 बजे ही ध्वजारोहण किया गया. जिले के मेस्टन रोड के बीच वाले मंदिर के पास यह परंपरा वर्ष 1947 से चली आ रही है. यहां सबसे पहले 1947 को 15 अगस्त की रात 12 बजे झंडा फहराया गया था. तब से हर वर्ष यहां पर रात 12 बजे ही ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
कानपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रात 12 बजे फहराया गया तिरंगा - कानपुर में ध्वजारोहण
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रात 12 बजे तिरंगा फहराया गया. आजादी के बाद से ही जिले में रात 12 बजे ध्वजारोहण की परंपरा चली आ रही है.
फहराया गया तिरंगा.
रात 12 बजे किया गया ध्वजारोहण.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि वर्ष 1947 में आजादी की सूचना देशवासियों को 14 अगस्त को ही मिल गई थी. जिसके बाद खुशी का इजहार करते हुए जिले में 12 बजे ही तिरंगा फहराया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के कारण कोई बड़ा आयोजन नहींं किया गया है. केवल ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के दौरान मौजूद लोगों ने जय हिंद के नारे भी लगाए.
Last Updated : Aug 15, 2020, 2:30 AM IST