सोनभद्र: भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने राबर्ट्सगंज चाचा नेहरू पार्क में कानपुर में हुई घटना में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी है. जिलाध्यक्ष आशू दुबे ने कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सुरक्षा बलों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
कानपुर घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत, 3 सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए हैं. वहीं कई पुलिस वाले इस घटना में घायल भी बताये जा रहे हैं. घटना कानपुर के डिकरु गांव में हुई है. तीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिये उसके घर पहुंची थी. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी विकास के नाम 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में इस माफिया ने एक मर्डर किया था. इसी केस के सिलसिले में टीम उसे पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी, लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी.