कानपुर: शहर में जो लोग मेट्रो से सफर करना चाहते हैं या करते हैं, उनके लिए यह खबर राहत भरी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) की ओर से जल्द मेट्रो एप लांच होगा, जिसकी मदद से लोग घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे और अपने सफर को आसान व सुगम बना सकेंगे. टिकट के अलावा एप में QR कोड व कई अन्य सुविधाएं भी होंगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह जानकारी यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) कुमार केशव ने दी. उन्होंने कानपुर में आईआईटी से लेकर मोतीझील तक बने सभी नौ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों से संवाद किया और पूछा कि वो मेट्रो में कौन-कौन सी सुविधाएं चाहते हैं.
उन्होंने बताया आने वाले दिनों में कानपुर के सभी मेट्रो स्टेशन पर डामिनोज की ओर से पिज्जा व खाने-पीने की सुविधा के साथ ही चाय के स्टॉल भी संचालित होंगे. इसके अलावा यात्रियों के लिए जानकारी वाले कई बोर्ड भी लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही कानपुर में मेट्रो की रफ्तार को लेकर दूसरे चरण का काम भी शुरू हो जाएगा और नवंबर 2024 तक मेट्रो ट्रेन कानपुर के दोनों कॉरिडोर-आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें - KGMU में जल्द शुरू होगा किडनी ट्रांसप्लांट, शासन ने दिया लाइसेंस