कानपुर: इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है, कि लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसी स्थिति में अगर उनका मन किसी पर्यटन स्थल पर जाने का है तो मौसम की वजह से मन को मारना पड़ता है. हालांकि अब कमिश्नर कानपुर मंडल डा.राजशेखर एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं जिसके तहत हर रविवार को शहर के आमजन अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कई पर्यटन स्थलों का सफर ई-बस से कर सकेंगे.
दो ई-बसों का संचालन मुख्य रूप से बिठूर, ग्रीनपार्क, चिड़ियाघर, जेके मंदिर समेत अन्य पर्यटन स्थलों के लिए शुरू होगा. कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने बताया कि ई-बस पूरी तरह से वातानुकूलित यानि एयर कंडीशंड हैं. इसके अलावा लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं. एक निश्चित प्वाइंट पर लोगों के लिए बसें मौजूद रहेंगी. सुबह से शाम तक इन बसों से लोग घूम सकेंगे. सभी पर्यटन स्थलों के लिए किराया दर अलग-अलग होगी. फिलहाल तीन माह के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन बसों का संचालन शुरू करा रहे हैं जो कमियां सामने आएंगी, उन्हें दूर कराकर इस सुविधा को नए तरीके से लांच किया जाएगा.