उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मदरसे में फंसे बच्चों को भिजवाया गया घर - मदरसा समाचार

यूपी के राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित मदरसे में करीब 18 बच्चे लॉकडाउन के चलते फंस गए थे. एसडीएम सरोजनी नगर ने मामले का संज्ञान लेते हुए बच्चों को वापस उनके घर भिजवाया.

lucknow news
मदरसे में फंसे बच्चों को भेजा गया उनके घर.

By

Published : May 17, 2020, 11:47 AM IST

लखनऊःराजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित मदरसे में करीब 18 बच्चे छुट्टी होने के बावजूद लॉकडाउन के कारण फंस गए थे. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सरोजनी नगर ने बच्चों के लिए उनके घर जाने की व्यवस्था कराई. मदरसा प्रबंधक ने ईटीवी भारत और उप जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना की.

मदरसे में फंसे बच्चों को भेजा गया उनके घर.

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के नादरगंज स्थित मदरसा में लॉकडाउन होने के कारण जो बच्चे फंसे हुए थे. मदरसा प्रबंधक ने बच्चों को घर पहुंचाने के लिए कोशिश की, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके. मामले की जानकारी होने पर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया. खबर पर संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बच्चों का मेडिकल स्क्रीनिंग कराने की व्यवस्था कराई.

इसे भी पढ़े-सहारनपुर: हरियाणा बॉर्डर पर जमा हुए मजदूर, यूपी पुलिस ने वापस भेजा

साथ ही बच्चों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए अपर जिलाधिकारी द्वितीय के यहां से पास भी जारी कराया. इसके बाद बच्चे अपने घर जा सके. उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी और ईटीवी भारत की टीम को मदरसा प्रबंधक और बच्चों ने धन्यवाद कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details