कानपुर: जनपद में जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शनिवार को ही ट्रांसपोर्टरों को ट्रकों के चलाने की अनुमति दे दी थी. शनिवार और रविवार को ऑफिस और गोदाम की साफ-सफाई में समय बीत जाने के कारण सोमवार से ट्रक चलना शुरू हो गया. सोमवार से ट्रांसपोर्ट में माल की बुकिंग होनी भी शुरू हो गई.
कानपुर: लॉकडाउन-3 के दौरान ट्रांसपोर्ट का काम हुआ शुरू - कानपुर में लॉकडाउन-3
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने ट्रांसपोर्टरों को ट्रकों को चलाने की अनुमति दे दी थी. वहीं आज यानि सोमवार से ट्रांसपोर्ट में माल की बुकिंग होनी भी शुरू हो गई है.
![कानपुर: लॉकडाउन-3 के दौरान ट्रांसपोर्ट का काम हुआ शुरू ट्रांसपोर्ट का कार्य किया गया शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7158398-994-7158398-1589214657691.jpg)
ट्रांसपोर्ट का कार्य किया गया शुरू
जनपद में लॉकडाउन-3 के दौरान सोमवार से ट्रांसपोर्ट का सारा कार्य शुरू कर दिया गया. हालांकि ट्रांसपोर्टर स्टाफ अभी भी समस्या से जूझ रहे हैं. सोमवार से ही ट्रांसपोर्ट में सामानों की बुकिंग शुरू हो गई है. सोमवार की रात से सामानों का आवागमन भी होने लगेगा.
अभी सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि अधिकांश ट्रकों की बैटरी चार्ज और सर्विसिंग की जरूरत है. यह काम कारीगर न मिलने से पूरा नहीं हो पाया है. वहीं ट्रांसपोर्टरों ने ड्राइवर और स्टाफ को भी आने को बोल दिया है लेकिन पूरे स्टाफ आने को तैयार नहीं हैं.