कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ करने यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया पहुंचे. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया कि यह नियम जनता के हितों के लिए बनाय गया है.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि यूपी में भी न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू है, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार किया जाएगा. किसी वाहन चालक का चालान होता है और वो तुरंत भुगतान करेगा तो उससे पुराना शमन शुल्क ही लिया जाएगा. वाहन चालक के पास दूसरा विकल्प यह है कि वो कोर्ट में शमन शुल्क अदाकर चालान छुड़ा सकता है.