कानपुर: जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को जनवरी महीने के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इनमें से दो जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में अब तीन दिन चलेंगी. इससे पहले यह सप्ताह में मात्र एक दिन ही चलती थीं. इसके अलावा तीसरी ट्रेन अभी सप्ताहिक ही रहेगी.
रेलवे बोर्ड ने कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली 15 से अधिक ट्रेन त्योहार स्पेशल के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. इसमें अधिकतर ट्रेनों को मार्च तक विस्तार दिया गया है. बता दें कि जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन संख्या 04854 और 04853 के फेरे 30 जनवरी तक बढ़ाए गए हैं. अब यह ट्रेन जोधपुर से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. अभी यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन ही चल रही थी.