कानपुर: फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO), द वूमेन विंग ऑफ द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, सिंडिकेट बैंक एंटरप्रेन्योरशिप रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (SBERTC) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने संयुक्त रूप से एक महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया.
महिलाओं को व्यवसाय के प्रति किया गया जागरूक ये है कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) के सदस्यों को उनके व्यावसायिक विकास में सामना करने वाले मुद्दों को संबोधित करना था. कार्यक्रम में कानपुर, लखनऊ और इंदौर के प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपभोक्ता सेगमेंट में उत्पाद डिजाइन, वित्तीय रणनीतियों और नियमों तथा अनुपालन तक व्यवसाय के पूरे मूल्य श्रृंखला पर 6 से अधिक सत्र आयोजित किए गए.
महिला उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा
आईआईटी कानपुर के निदेशक डॉ. अभय करंदीकर ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया का सपना स्वाभाविक रूप से प्रबुद्ध और कुशल उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़ा हुआ है, जो महिला उद्यमियों का पोषण और सशक्तिकरण करता है. अनुभवात्मक अधिगम दृष्टिकोण पर आधारित यह उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP), महिलाओं के नवप्रवेशी उद्यमशील उपक्रमों को जीवंत और अत्यधिक सफल उद्यमशीलता में महिला उद्यमियों को लैस करने के उद्देश्य से रखा गया.
डॉ. बीवी फणी, हेड-सिंडिकेट बैंक एंटरप्रेन्योरशिप रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (SBERTC) आईआईटी कानपुर ने कहा कि हम प्रतिभागियों के इस उत्साह को देखकर प्रसन्न हैं. SBERTC उद्यमियों को उनके विकास के विभिन्न चरणों के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
लंबा रास्ता तय करना बाकी
डॉ. आरती गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका पिछले कुछ वर्षों में बदल गई है, लेकिन अभी भी हमें एक लंबा रास्ता तय करना है. हमें और अधिक मजबूत, आश्वस्त और सशक्त उद्यमियों की आवश्यकता है, जो न केवल स्वयं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करें. इस सफल आयोजन में साझेदारी के लिए उन्होंने आईआईटी कानपुर का आभार व्यक्त किया.