कानपुर:जिले में एक विद्यालय में शिक्षा की अलख जगाने के लिए भारतीय रेल का सहारा लिया जा रहा है. जी हां, यहां शिक्षा की ऐसी रेल चलाई जा रही है, जिसे हर बच्चा पकड़ना चाहेगा. इस विद्यालय को आकर्षक बनाने के लिए पूरे स्कूल को ट्रेन (train wala school) के रूप में बनाया और सजाया गया है. विद्यालय को बिल्कुल रेल के डिब्बों की तर्ज पर अनोखा रूप दिया गया है. इतना ही नहीं, विद्यालय पहुंचने पर छात्र- छात्राओं का स्वागत भी गर्मजोशी के साथ किया जाता है. साथ ही कोविड 19 की नियमावली का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.
जनपद मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीतरगांव बेहंटा के गंभीरपुर गांव में परिषदीय विद्यालय भवन को शिक्षा की ट्रेन के रूप में सजाया गया है. पेंटिंग इलाके में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. विद्यालय के शिक्षिकाओं की कल्पना को साकार करने के लिए स्कूल के कमरों और दीवारों को रेल के डिब्बों (train wala school) के रूप बनाया गया है. स्कूल की किचेन को ट्रेन के इंजन के रूप में सजाया गया है. शिक्षाधिकारी की माने तो यह जिले का ऐसा पहला स्कूल है, जिसे रेल की बोगी की तरह सजाया और सवांरा गया है.
ये है शिक्षा की ट्रेन