उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर रेलवे अलर्ट, बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए की ये व्यवस्था

कानपुर में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए लगेज सैनिटाइजिंग और लगेज रैपिंग मशीन का शुभारंभ उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने किया.

etv bharat
लगेज सैनिटाइजिंग और लगेज रैपिंग मशीन का शुभारंभ.

By

Published : Nov 24, 2020, 3:06 PM IST

कानपुर:अन्य राज्यों खासकर दिल्ली और मुम्बई में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों से जिले का कोई भी व्यक्ति संक्रमित न हो सके. कानपुर रेलवे ने जिले की सुरक्षा को देखते हुए बाहर से आए यात्रियों के सामान के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था लागू की है.

कानपुर कमिश्नर द्वारा कोविड 19 की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सेंट्रल स्टेशन के यात्रियों की सुविधा के लिए लगेज सैनिटाइजिंग और लगेज रैपिंग मशीन का शुभारंभ उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने किया. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से यात्री अपने लगेज को सैनिटाइज कराकर वायरस रहित कर सकते हैं. एक बैग या सामान को सैनिटाइज करने की सुविधा के लिए यात्रियों को 10 रुपये प्रति सामान देना होगा. वहीं लगेज रैपिंग का शुल्क 50 रुपये प्रति बैग होगा. यह सुविधा यात्रियों के लिए स्वैच्छिक आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी.

सीटीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने रेलवे स्टेशन के परिसर में कोविड-19 की जांच के लिए कैम्प लगवाया है. इसमें यात्री कोविड की जांच भी करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details