उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा - कानपुर रेलवे स्टेशन

यूपी के कानपुर में कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. कपलिंग टूटने के बाद ड्राइवर इंजन और दो डिब्बों को लेकर करीब 200 मीटर आगे निकल गया. अचानक ड्राइवर की नजर पड़ी तो मालगाड़ी को पीछे लाकर छूटे हुए वैगन को जोड़ा गया.

etv bharat
मालगाड़ी.

By

Published : Jul 19, 2020, 2:14 AM IST

कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कासगंज जा रही मालगाड़ी शनिवार शाम कल्याणपुर स्टेशन के पास कपलिंग टूटने से दो भागों में बंट गयी. कपलिंग टूटने के बाद ड्राइवर इंजन और दो डिब्बों को लेकर करीब 200 मीटर आगे निकल गया. अचानक ड्राइवर की नजर पड़ी तो मालगाड़ी को पीछे लाकर छूटे हुए वैगन को जोड़ा गया. इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से घंटों आवागमन ठप रहा.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कासगंज जा रही मालगाड़ी शाम 7 बजकर 5 मिनट पर कल्याणपुर स्टेशन पहुंची. स्टेशन के पास ट्रैक पर ही मालगाड़ी से एक सांड टकरा गया, जिसके चलते ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी. ब्रेक के झटके से मालगाड़ी की कपलिंग खुलने से वह दो हिस्सों में बंट गयी. इसके बाद ड्राइवर इंजन और दो बोगी लेकर आगे निकल गया. करीब दो सौ मीटर आगे जाने के बाद ड्राइवर की नजर पीछे पड़ी तो वह सन्न रह गया. फिर आनन-फानन में ड्राइवर मालगाड़ी को बैक कर पीछे लाया, जिसके बाद दोबारा कपलिंग जोड़कर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना की गई.

मालगाड़ी की रफ्तार धीमी होने के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन घंटों तक कल्याणपुर क्रॉसिंग, गूबा गार्डन और आईआईटी गेट क्रॉसिंग बंद रही. हालांकि लॉकडाउन के चलते यातायात का लोड कम होने के कारण राहगीरों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. आम दिनों में इतनी देर कल्याणपुर क्रॉसिंग बंद होने के चलते स्थिति भयावह हो जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details