उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला - new washing line

कानपुर में आज ट्रेन हादसा (Train accident in Kanpur) हो गया. स्टेशन से जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 10:32 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:21 AM IST

कानपुर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

कानपुर:जिले में मंगलवार को चंदारी स्टेशन से जीएमसी जा रही मालगाड़ी न्यू वॉशिंग लाइन के पास पटरी से उतर गई. मालगाड़ी ट्रेन के पीछे के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिसके चलते ट्रेन संचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया. कुछ मालगाड़ी ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से डायवर्ट करते हुए दूसरे रूट से निकाला गया. स्थानीय लोगों की मानें तो यह हादसा पटरी में आई खराबी की वजह से हुआ है.


इसे भी पढ़े-बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर

बता दें कि मालगाड़ी चंदारी स्टेशन से जीएमसी की तरफ धीमी स्पीड से जा रही थी. तभी न्यू वॉशिंग लाइन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. गार्ड ने फौरन लोको पायलट को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ट्रेन को रोका गया. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि मालगाड़ी जो पटरी से उतर गई थी, उनके चक्कों की खराबी बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पटरी खराब होने की वजह से ही यह हादसा हुआ है. ट्रेन हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. कुछ ही घंटे में फिर से ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से चालू हो गया है.

यह भी पढ़े-दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर, दो घायल, कुछ देर तक बाधित रही लाइन

Last Updated : Dec 20, 2023, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details