उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः जाम से जूझ रहा विजय नगर चौराहा, डग्गामार वाहन बने मुसीबत - विजय नगर चौराहे पर जाम

डग्गामार गाड़ियों की वजह से कानपुर नगर का विजय नगर चौराहा लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है. दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि जिले में लगातार ऐसे वाहनों के चालान किए जा रहे हैं.

etv bharat
डग्गामार वाहन

By

Published : Sep 29, 2020, 5:18 PM IST

कानपुरः ट्रैफिक प्रशासन लगातार जनपद को जाम मुक्त और अवैध डग्गामार गाड़ियों से मुक्त कराने की बात करता है. वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल अलग है. जनपद में लगातार अवैध गाड़ियां सड़क पर दौड़ रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन इसमें कार्यवाही करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

शहर के सबसे व्यस्त चौराहे में एक विजय नगर, जहां प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. दूसरी ओर विजय नगर के आस-पास मनमाने तरीके से बगैर परमिट के गाड़ियां चल रही हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस से लेकर प्रशासन सिर्फ मूक दर्शक बना हुआ है. चौराहे पर पुलिस और ट्रैफिक के कई जवान ड्यूटी पर कहने के लिए तैनात हैं, लेकिन वह इस पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं.

राजस्व का हो रहा है घाटा
इसको लेकर कई बार क्षेत्रीय जनता द्वारा विरोध किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं एसपी ट्रैफिक भी इस मामले में सिर्फ कार्रवाई की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. दूसरी तरफ बिना परमिट के चल रही गाड़ियों से परिवहन विभाग में भी राजस्व का घाटा हो रहा है.

शहर में अभी तक नहीं है निर्धारित पार्किंग
एसपी ट्रैफिक का अवैध गाड़ियों को लेकर कहना है कि पूरे कानपुर शहर में अभी तक वाहनों को लेकर निर्धारित पार्किंग नहीं है. इसी के साथ विभाग लगातार वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर रहा है. एसपी ट्रैफिक बसंतलाल ने बताया कि पूरे शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवान चलान की कार्रवाई कर रहे हैं. जो भी अवैध गाड़ियां चल रही हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details