उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रैफिक पुलिस हुई हाईटेक, ड्रोन से रखी जायेगी पैनी नजर - sp traffic kanpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कानपुर में ट्रैफिक सुधारने की कमान आईजी पुलिस ने अपने हाथों में ले ली है. आईजी पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर एसपी रैंक के अधिकारियों को उतारा है ताकि वे खुद ड्रोन कैमरे से बड़े चौराहों पर नजर रख सकें. इस हाईटेक यातायात व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर रखी जाएगी पैनी नजर

By

Published : Jun 24, 2019, 11:41 PM IST

कानपुरः बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आकाश में ड्रोन कैमरे छोड़े गये हैं. ये कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखेगी. इसके साथ ही अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की भी वीडियो रिकार्डिंग करेगा.

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर रखी जाएगी पैनी नजर.
क्या है पूरा मामलाः
  • कानपुर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आकाश में ड्रोन कैमरे छोड़े गए हैं
  • आईजी के निर्देश पर एसपी रैंक के अधिकारी खुद ड्रोन कैमरे के साथ बड़े चौराहों पर खड़े नजर आये.
  • रेड सिगनल में फंसी एक एम्बुलेन्स कैमरे से दिखायी पड़ी तो उसे निकालने का रास्ता मुहैया कराया गया.
  • मॉनीटर पर यातायात का नियम तोड़ते दिखायी पड़े वाहन चालकों को चौराहे पर रोक लिया गया.

प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आकाश में ड्रोन कैमरे छोड़े गए है. इस हाईटेक यातायात व्यवस्था का मुख्य से सड़क दुर्घटनाओं कम करना है और सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन कराना है.
-सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, यातायात

हालांकि पिछले साल शहर के कई प्रमुख चौराहों पर आईटीएमएस सिस्टम लगाया गया था, जिसके जरिये यातायात नियमों को तोड़ने वालों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो जाती है. कम्प्यूटराईज्ड सिस्टम खुद उनके चालान काटकर घर भेज देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details